Upgrad
LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Family pension

Querist : Anonymous (Querist) 01 June 2018 This query is : Resolved 
यह सब जानकारी में अपने अंकल की प्रथम पत्नी के पक्ष में रख रहा हूं मेरे अंकल ऑर्डनेंस फैक्ट्री में सर्विस करते थे उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान ही दो शादियां कर रखी थी और प्रथम पत्नी का नाम उनके सर्विस बुक में दर्ज था 2003 में वहां ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से सेवानिवृत्त हो गए थे और 2011 में उनका देहांत हो गया था और वहां ज्यादातर अपनी दूसरी पत्नी के साथ ही रहते थे पहली पत्नी के साथ कम रहना और उनसे कम मिलने के कारण 2011 में जब मेरे अंकल का देहांत हुआ मेरे अंकल की पहली पत्नी को 3 साल बाद पता चला कि उनके पति का देहांत हो गया है | देहात की खबर सुनने के बाद मेरे अंकल की पहली पत्नी ने पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने हेतु ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में पत्राचार किया तो उनको पता चला की उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर मेरे अंकल की दूसरी पत्नी 2 साल से भी अधिक समय तक पारिवारिक पेंशन का लाभ उठा चुकी थी उसके बाद मेरे अंकल की पहली पत्नी के पत्राचार करने के बाद उस पेंशन को रोका गया और और फिर ऑर्डनेंस फैक्ट्री द्वारा विभिन्न एजेंसियों और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा जांच कराई गई | दोनों जांच में पाया गया कि पेंशन पाने की हकदार मेरे अंकल की प्रथम पत्नी है और उसके बाद ऑर्डनेंस फैक्ट्री द्वारा मेरे अंकल की प्रथम पत्नी के दस्तावेज मांगे गए पेंशन जारी करने के लिए अग्रिम कार्यवाही की गई पर हमको इस बारे में कुछ नहीं पता था कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कुछ कर्मचारी मेरे अंकल की दूसरी पत्नी से मिले हुए थे | ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारियों कि मिलीभगत के कारण यह मेरे अंकल की दूसरी दूसरी पत्नी 2011 से 2013 तक पारिवारिक पेंशन का लाभ उठा सकी , उस पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने की कार्यवाही नहीं हो पाई और ना ही मेरे अंकल की प्रथम पत्नी की 2013 से अभी तक पेंशन नहीं लग पाई है अब मेरे अंकल की दूसरी पत्नी द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का जजमेंट ऑर्डनेंस फैक्ट्री में सौंपा गया है जिसमें 2006 में मेरे अंकल की प्रथम पत्नी को ex parte डिवोर्स देने की बात कही गई है जबकि हमारे समझ में यह नहीं आ रहा है जब 2006 में मेरे अंकल ने मेरी आंटी को Ex parte डाइवोर्स दे दिया था तो दूसरी पत्नी द्वारा मेरी आंटी का नाम इस्तेमाल करके 2 साल से भी अधिक समय तक पारिवारिक पेंशन का लाभ क्यों उठाया गया ... मेरे प्रश्नों यहां है... 1)- जबकि मेरे अंकल की दूसरी पत्नी द्वारा प्रथम पत्नी का नाम इस्तेमाल करके पारिवारिक पेंशन का लाभ गलत तरीके से उठाया गया तो इस मुद्दे में हम क्या करें? 2)- मेरे अंकल की प्रथम पत्नी द्वारा बताया गया है उनको एक भी बार कोर्ट द्वारा Ex Parte डाइवोर्स के संबंध में समन नहीं भेजा गया और ना ही Ex Parte डाइवोर्स की जजमेंट कॉपी भेजी गई जिस के अगेंस्ट में वह अपील कर सकें | 3)- क्योंकि मेरे अंकल की प्रथम पत्नी का नाम पेंशन पेमेंट ऑर्डर और सर्विस बुक में अभी भी दर्ज है तो क्या पेंशन पाने की असली हकदार अभी भी मेरी अंकल की प्रथम पत्नी है जबकि उनको कोर्ट द्वारा Ex Parte डाइवोर्स दे दिया गया है |
Vijay Raj Mahajan (Expert) 01 June 2018
Firstly to clarify if any divorce granted or not whether ex-parte, check this from the District Family Court of the city where deceased uncle was living.
Secondly, let a criminal complaint against the second wife of your uncle for misrepresenting as the first wife, forging her signature for getting pension, cheating and theft be lodged against by the first wife with local Police and FIR be registered in this regard.
Lastly civil suit be filled against the second wife for recovery of two years pension amount that was withdrawn by her by misrepresentation.
Querist : Anonymous (Querist) 01 June 2018
यस सर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट द्वारा Ex Parte डाइवोर्स मेरी आंटी को दे दिया गया है 2006 मैं..
. सर पर मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूं मेरे अंकल की पेंशन पेमेंट ऑर्डर में भी अभी तक मेरी आंटी का नाम है तो क्या Ex Parte डाइवोर्स मिलने के बावजूद भी क्या मेरी आंटी अभी भी पेंशन की हकदार हैं क्या ??
Guest (Expert) 01 June 2018
She is not entitled to family pension after divorce.
Querist : Anonymous (Querist) 01 June 2018
Do you have any reference law...
Guest (Expert) 01 June 2018
What exactly would you like to do with the reference of law, in whose favour or against whom?
Querist : Anonymous (Querist) 01 June 2018
कोई ऐसा कानून जिसकी मदद से मेरे अंकल की प्रथम पत्नी को फैमिली पेंशन मिल सके ...
Ms.Usha Kapoor (Expert) 02 June 2018
Agree with Vijay Raj Mahajan.
Sudhir Kumar, Advocate (Expert) 02 June 2018
एक ही सवाल कितनी बार पूछोगे

जवाब देने के लिए जो सूचना पहले माँगी गयी थी वह तो अभी भी नहीं दी है
Querist : Anonymous (Querist) 02 June 2018
Sudhir Kumar ji can you write again...
Sudhir Kumar, Advocate (Expert) 02 June 2018
please refer to earlier thread

मेरी कोई आपके द्वारा ली जा रही परीक्षा में कम्पार्टमेंट तो आई नहीं है की दुबारा पेपर दूँ |

इतना टाइम नहीं है की आप फोरम को बार बार कन्फ्यूज करें और आपसे बार बार सवाल पूछे जाये और फिर आप तीसरा पेज चला देंगे
Querist : Anonymous (Querist) 02 June 2018
Ooh no...same thing happen..... Sudhir Kumar ji...I don't understand ... kindly message me ...


You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now



Similar Resolved Queries :