Upgrad
LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

plz guide me, what i can do against her and against police

Querist : Anonymous (Querist) 07 March 2010 This query is : Resolved 
plz help what i can do against gurdev kaur's and police harrasment.

सेवा में,

श्रीमान SUPERINTENDENT OF POLICE (S.P) साहब ,

श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन है की मैं ज्योति अरोड़ा पुत्री श्री महेंद्र पाल हूँ I मेरे पिता महेंद्र पाल की काफी साल पहले मृत्यु हो गयी थी, उनकी मृत्यु के बाद मैं अपनी दादी के साथ रहती थी, परन्तु मेरी दादी मां की भी कुछ महीने पहले मृत्यु हो गयी है I मैंने अपने घर का एक कमरा गुरदेव कौर को किराए पर दिया था, कुछ ही दिनों के बाद गुरदेव कौर के घर बाहरी व्यक्तियों का आना जाना शुरू हो गया , जिससे हमें मोहल्ले में बहुत ही बदनामी का सामना करना पड़ा, हमारे मोहल्ले वालों एवं पड़ोसियों ने इस बात को लेकर काफी बार हमें कहा की यह औरत ठीक नहीं है इस से कमरा खाली करवा लो, मुझे एवं मेरी दादी (जो उस समय जिन्दा थी) को यह बात ठीक लगी, और हमने गुरदेव कौर को कमरा खाली करने को कहा, परन्तु उसने कमरा खाली करने से साफ़ मन कर दिया और हमें धमकाने लगी की अगर तुमने दोबारा मुझे कमरा खाली करने को कहा तो मैं तुम दोनों को जान से खत्म करवा दूँगी, फिर मोहल्ले के सभी लोगो ने इकट्ठे होकर गुरदेव कौर से मेरा कमरा खाली करवाया I
कमरा खाली होने के बाद गुरदेव कौर, बाबा किशनपुरी मंदिर, शिव पुरी डेरा, रामबाग, में रहने लगी , मेरी दादी के जिन्दा रहते तक तो सब ठीक रहा, परन्तु उनकी मृत्यु के बाद जब मैं अकेली रहने लगी, तो गुरदेव कौर अचानक मेरे घर पर आ धमकी और ऊँची ऊँची आवाज़ में चिल्लाने लगी और मुझ पर गंदे गंदे इलज़ाम लगाने लगी और कहने लगी की तुमने मेरे पति से 20 लाख रूपए लिए हैं , और मुझ से हाथापाई करने की भी कोशिश की , परन्तु पड़ोसियों एवं मेरे मामाजी का परिवार जो की पास में ही रहता है के समझाने पर वो चली गयी, मैं इन झूठे इल्जामो के कारण परेशान रहने लग गयी हूँ , क्योंकि गुरदेव कौर पिछले एक साल से लगातार मेरे घर पर आकर गली में खड़ी होकर चिल्ला चिल्ला कर हमें धमकियाँ देती है I
मैं अपने घर पर अकेली रहती हूँ ,गुरदेव कौर 31 जनवरी 2010 दिन रविवार शाम 4.00 बजे मेरे घर पर आई और मुझे गलत बोलने लगी, उसने मेरे घर के अन्दर आकर मुझसे हाथापाई की एवं मुझे थप्पड़ मुक्कों से मारा, जिसपर मेरी माताजी, मेरी चचेरी बहिन, एवं मेरी चाचीजी ने बीच-बचाव करके मुझे बचाया, और हमने उसे अपने घर पर पकड़ कर रक्खा, और पुलिस को बुलाया, परन्तु पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, ना ही प्राथमिकी दर्ज की, गुरदेव कौर जाते जाते मुझे जान से मरने की धमकी दे कर गयी है, और वुमेन सेल अम्बाला मैं झूठी शिकायतें कर रही है की मैंने उसके पति से 20 लाख रूपए ले लिए है, जिसके लिए उसके पास कोई सबूत नहीं है, और वो मुझे बदनाम करके मुझसे पैसे ऐंठना चाहती है I
मुझे गुरदेव कौर से जान का खतरा है, इससे पहले भी हम पिछले साल भी कई बार पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, पर पुलिस भी उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती, वुमेन सेल अम्बाला के अधिकारी भी बिना किसी सबूत के उसकी झूठी शिकायतों को लेकर बार बार मुझे पुलिस थाने में बुलाते हैं I मेरा आपसे अनुरोध है की कृपा करके मुझे पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाये ताकि मेरी जान माल की सुरक्षा हो सके, और गुरदेव कौर की खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाए , अगर मुझे कल को कुछ हो जाता है तो इसकी पुरी जिम्मेदारी गुरदेव कौर की ही होगी, कृपा करके गुरदेव कौर से मेरी रक्षा की जाये I

Dated: 06.03.2010 प्रार्थी
ज्योति अरोड़ा
Guest (Expert) 07 March 2010
jaisa ki aapne bataya hai ki... 31-01-2010 ko usne aapke ghar me guskar aapke saath marpeet ki thi.... agar police report darz nahi karti hai to aapke paas ek vikalp aur hai ki aap aapke district ke S.P. (Police Adhikshak) ko shikayat de sakti hai. Parntu jaisa aapne kathit kiya hai ki police kuch bhi karyavaahi nahi kar rahi hai. Isliyr aap apne city ke kisi achche vakil se sampark turant kare aur ek pariwaad ( complaint) sambandhit Magistrate Court main antargat DHARA 190 CrPC ka pesh kare.... isme section 323, 451, 506 IPC ka apradh banana paya jaata hai... oske alawa aap us lady ke khilaf executive magistrate ke samaksh dhara 107 CrPC ka pariwaad bhi kar sakti ki aapko us lady se jaan ka khtra hai.
Guest (Expert) 07 March 2010
jaisa ki aapne bataya hai ki... 31-01-2010 ko usne aapke ghar me guskar aapke saath marpeet ki thi.... agar police report darz nahi karti hai to aapke paas ek vikalp aur hai ki aap aapke district ke S.P. (Police Adhikshak) ko shikayat de sakti hai. Parntu jaisa aapne kathit kiya hai ki police kuch bhi karyavaahi nahi kar rahi hai. Isliyr aap apne city ke kisi achche vakil se sampark turant kare aur ek pariwaad ( complaint) sambandhit Magistrate Court main antargat DHARA 190 CrPC ka pesh kare.... isme section 323, 451, 506 IPC ka apradh banana paya jaata hai... oske alawa aap us lady ke khilaf executive magistrate ke samaksh dhara 107 CrPC ka pariwaad bhi kar sakti ki aapko us lady se jaan ka khtra hai.
Raj Kumar Makkad (Expert) 07 March 2010
i do agree with ajitabh
Sarvesh Kumar Sharma Advocate (Expert) 07 March 2010
contect a local lawyer .
Sarvesh Kumar Sharma Advocate (Expert) 07 March 2010
repeted query


You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now



Similar Resolved Queries :