LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

जाली और झूठे दस्तख्त- वकालतनामें, शपथपत्र एवं अन्य दस्तावेजों में..

(Querist) 07 September 2013 This query is : Resolved 
1॰ मैं कानपुर का रहने वाला एक प्रतिष्टित नागरिक व व्यापारी हूँ । मेरी कम्पनी में एक कर्मचारी और उसकी पत्नि दोनो काम करते थे उनके अनैतिक गतिविधियों मे लिप्त मे पाये जाने के कारण मेरे द्वारा उन दोनो पति- पत्नि को पिछले वर्ष मेरी कम्पनी से निकाल दिया गया । मेरे द्वारा उनकों काम से निकाले जाने के बाद उन दोनो पति- पत्नि ने मेरे खिलाफ उसकी पत्नि के यौन शोषण की झूठी शिकायत महिला थाने मे करायी गयी ताकि वे दोनो मुझे ब्लेकमेल कर मुझसे रूपये ऐंठ सकें । महिला थाने द्वारा जाँच के बाद शिकायत सही न पाये जाने के कारण मेरे विरूद्ध एफ॰ आई॰ आर॰ रजिस्टर नहीं गयी । तत्पश्चात मेरे द्वारा उन दोनो पति- पत्नि के खिलाफ न्यायालय मे मान हानि का मुकदमा दर्ज किया गया है ।

2॰ कर्मचारी की पत्नि की शिकायत पर महिला थाने द्वारा मेरे खिलाफ एफ॰ आई॰ आर॰ रजिस्टर न किये जाने के कारण उसकी पत्नि के द्वारा उच्च न्यायालय मे रिट पिटिशन दायर कर राज्य शासन,महिला थाने व मुझे प्रतिवादी बनाकर उसकी पत्नि के यौन शोषण के लिये मेरे विरूद्ध एफ॰ आई॰ आर॰ करने के निर्देश जारी करने का निवेदन किया गया है ।

3॰ मेरे द्वारा उस रिट पिटिशन का गहन अध्ययन किया गया तो पाया कि उस रिट पिटिशन में ,वकालत नामा में एवं रिट पिटिशन के साथ दायर शपथ पत्र (ऐफी-डेविट) एवं अन्य दस्तावेजों मे भी,मेरे उस कर्मचारी द्वारा अपनी पत्नि के जाली दस्तख्त बनाकर उक्त दस्तावेज उच्च न्याययलय मे पेश कर दिये गये हैं । उन दस्तावेजों में उस कर्मचारी द्वारा पत्नि के दस्तख्त के स्थान पर अपनी हैंड रायटिंग से उसका नाम लिख दिया गया है और इस तरह उसने अपनी पत्नि के झूठे एवं जाली दस्तख्त कर सभी दस्तावेज कोर्ट मे प्रस्तुत किये हैं । मेरे पास उस कर्मचारी की हैंड रायटिंग का नमूना उपलब्ध है जिससे आसानी से सिद्ध किया जा सकता है कि उन दस्तावेजों में किये गये दस्तख्त उसके द्वारा ही किये गये हैं ।

4॰ आगामी कुछ दिनों में मेरे खिलाफ दायर उक्त रिट पिटिशन की सुनवायी होने वाली है कृपया सलाह दें कि -

(A)वकालतनामें, शपथपत्र एवं अन्य दस्तावेजों में (कर्मचारी की पत्नि) के दस्तख्त जाली और झूठे होने के कारण क्या उक्त रिट पिटिशन पर कार्यवाही रोकी जा सकती है या फिर डिसमिस करायी जा सकती है ?
(B) उच्च न्यायालय को यह बात संज्ञान लाने के लिये मुझे केवियट दायर करना होगी या मै बिना कैवियट दायर किये ही सुनवाई के दिन अपने अधिवक्ता के माध्यम से जाली और झूठे दस्तख्त की जानकारी उच्च न्यायालय को दे सकता हूँ ?
(C) न्यायालय मे प्रस्तुत दस्तावेजों में जाली और झूठे दस्तख्त करने के कारण उस कर्मचारी और उसकी पत्नि के खिलाफ क्या कार्यवाही किन धाराओ में की जा सकती है ?

कृप्या सलाह एवं मार्ग दर्शन दें ताकि मैं झूठे मुकदमें से बच संकू । मार्ग दर्शन आप अंग्रेजी भाषा में भी दे सकते हैं ।

धन्यवाद

पियूष तिवारी
कानपुर उ॰ प्र॰
Sudhir Kumar, Advocate (Expert) 07 September 2013
apke vakil nbe sare kagazdekhen hain


shayad aap nyayayalay ke najdik thane mein fraud ka maamda darj kar sakte hain

aap un dstavejon ke pramanikta par apatti kar saktey hain aur likhaee janch kee maang kar sakte hain.

R.K Nanda (Expert) 07 September 2013
state query in english.
DEFENSE ADVOCATE.-firmaction@g (Expert) 07 September 2013
1) When fire is small any blow of air finishes it but when fire becomes big than blowing of air further escalates it.

2) Same is the case with you. Once the FIR was not registered you should have closed the issue.

3) Now what ever issues you are trying to raise will not prove you innocent.

Complainant can bring his spouse any time and can confirm the petition.

4) Now the matter is at HC level so get an expert advocate and fight the case on merit.

Otherwise in over confidence you may complicate the situation .

5) Keep cool and try to find flaws in the story , that only can save you.
Dr. Jyothi Vishwanath (Expert) 07 September 2013
When you appear in the writ petition, produce the handwriting sample before the court and inform the court about the fraud played by the husband. This will make the court aware about the conduct of the writ petitioner. and court will deny him the writ.
R.K Nanda (Expert) 07 September 2013
take help of senior high court lawyer as ur case is complicated.
R.K Nanda (Expert) 07 September 2013
????????????????????????????????????????????
Rajendra K Goyal (Expert) 07 September 2013
Engage a senior lawyer to look after all the aspects of the case.
Raj Kumar Makkad (Expert) 09 September 2013
Aap mannniye uchh nyayalye main pahunch hi chuke hain to aapko apne vkeel ke dadhyam se bina caveat lgaye 340 criminal procedure code ki prarthna patar lgana hai kyunki yeh behad aaptijanak mamla hai aur unki sja nishchit hai. Manniye uchh nyayalye ke sath dhokha to sari nyayeek prakriya ke sath hi dhokha hai aur aise log kisi bhi parkar se koi releif lene ke adhikari nhi hain.
DEFENSE ADVOCATE.-firmaction@g (Expert) 10 September 2013
1) Section 340 comes in operation only after an evidence is proved false and not merely on allegations.

APEX COURT has gone a step further that only when documents / evidence is fabricated during the trial than only it is applicable. Refer IQBAL SING CASE.

2) The person has to first prove by reliable evidence that signs are false. And thereafter he has to show by cogent evidence who has fabricated it.

3) And still if the accusations against the person have substance than this will also not help.


You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now



Similar Resolved Queries :






Course