dob related issue
desh deepak
(Querist) 25 January 2017
This query is : Resolved
मेरा dob1956 है लेकिन मेरे हाइस्कूल प्रमाणपत्र में 1956 अंकित हो गया था जिसे बदलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन विफल रहा। लेकिन मेरे पास उपस्थित अन्य डोक्युमेंट में यह 1957 है और मैंने नौकरी में जोइनिंग के समय 1957 दिया था जिसे उस समय मान लिया गया था। लेकिन बाद में(1991)मुझसे हाइस्कूल प्रमाणपत्र देने को कहाँ गया उस समय इसे बदलकर 1956 कर दिया गया।
इसको लेकर मैंने CAT में एक याचिका दाखिल किया था जिसे हाल ही में CAT ने निरस्त कर दिया। क्या इस सिलसिले में दोबारा CAT में रिव्यु दाखिल करने से कोई फायदा मिलेगा? आगे इसे लेकर क्या कदम उठाना चाहिए?
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 26 January 2017
आप कुछ समस्या नहीं बता पा रहे हैं.
जब आपकी है ही 1956 तो उसे 1956 दर्ज करने में क्या कष्ट है?
Sudhir Kumar, Advocate
(Expert) 26 January 2017
आपने पूछा :-
"क्या इस सिलसिले में दोबारा CAT में रिव्यु दाखिल करने से कोई फायदा मिलेगा?"
आप मात्र पहेली बुझा रहे हैं.
जब यह मालूम ही नहीं की आपकी कोर्ट में जिरह क्या थी और किस आधार पर आपका आवेदन निरस्त किया गया तो कैसे कोईं कह सकता है की रिव्यू में लाभ होगा या नहीं