LCI Learning
New LIVE Course: Toxicology and Law. Batch begins 21st July. Register Now!

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Akhilesh kumar Shakya (no)     17 May 2014

Dahej act

प्रिय महोदय जी 
                    मै अखिलेश कुमार मैनपुरी का रहने वाला हु मेरी शादी सन २००४ नीलम के साथ ग़ज़िआबाद से हुई थी सन २००७ से आपसी मन मुटाव होने के कारन मेरी ससुरवालों ने मेरे व् मेरे परिवार वालों पर दहेज एक्ट, मैन्टीनेन्स, मार-पीट का केस कर दिया है जिसमे हम तीन जनो ने सजा भी काटी है  मैंने अपनी पत्नी को बुलाने के लिए घर-परिवार , पंचायत , एस पी कार्यालय पर प्रोजेक्ट दीदी के दुवारा , कोर्ट दुवारा भरपूर कोशिश की इसके बाद भी नीलम आना नहीं चाहती उसके घर वाले हमारे घर वालों पर केस कर रहे है थाने मै रिपोर्ट के अनुसार जेल होने के बाद २०००/माह गुजर भत्ता बंध जाता है जब मेरे पास नोटिस  पंहुचा तो मैंने बकील से संपर्क किया तो बकील ने बताया कि मै इस केस को शुरू से सुनवाई करवाकर इस केस को ख़त्म करा देंगे केस फाइल होने के बाद तीसरी तारिख पर जज साहेब ने मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया या तो १०००० +२०००/माह जमा करने का आदेश दे दिया तो मेरे पास ३०००/- जो उधार लाया था दे कर मुझे झोड़ दिया मै परेशान रहने लगा काफी विचार विमर्श करने के बाद मैंने प्लान बनाया कि मेरे माँ बाप और मै इस राशि को अदा नहीं कर सकेंगे अतः मै अपने घर से भाग गया हु ज्ञात हुआ कि मेरे घर कि कुड़की वारंट ईसू कराकर कुड़की  भी करादी है  अब मै केस से कैसे बच्चू कोई उपाय बताएं 


 1 Replies

Laxmi Kant Joshi (Advocate )     17 May 2014

Akhilesh immediately engage a lawyer for you and do surrender in the court , only in this way you can stop your attachment of property .

Leave a reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register