Upgrad
LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Jagat Shree   14 April 2019

problem in Marriage

आदरणीय,

मेरा नाम रोहित निगम पुत्र श्री अरुण निगम है और मेरा परिवार भोपाल में रहता है ।

हमारे परिवार ने मेरी छोटी बहन जो कि डाक्टर है और अस्पताल में डॉक्टर है की शादी बहुत धूम धाम से भोपाल निवासी राहुल से जून 2018 में की थी। शादी के बाद से ही हमे पता लगा कि सब झूठ बोलकर हमें फंसाया गया है , और लड़का कोई भी स्थायी काम काज नही करता है एवं शराब , सिगरेट , लड़ाई झगड़े का आदि है । राहुल श्रीवास्तव एवं उसका परिवार की जैसी शर्ते / मांगे थी वह सारी हमारे द्वारा पूरी की गईं और यही हमारी गलती हो गयी।

उसने एवं उसके परिवार जनों ने विवाह के पूर्व उसने जिस दफ्तर को अपना बताया था वह भी उसके किसी परिचित का निकला जो अभी किसी केस में फरार है और पुलिस केस चल रहा है।

विगत 8 माह में कई बार राहुल श्रीवास्तव एवं उसके परिवार द्वारा मेरी बहन को और मेरे परिवार को मानसिक रूप और शारीरिक रूप से तकलीफ देने हेतु कई ऐसे कृत्य किये गए जिससे मेरा पूरा परिवार और मेरी बहन मानसिक और शारीरिक तनाव से गुजर रहे हैं। आये दिन लड़ाई झगड़ा करना , मा बहन की गंदी गालियां देना , परिवार जनों से गाली गलौच एवं हाथ पायी करना शामिल है।

विगत 21 मार्च होली के दिन तो वह (लड़का) अपने एक दोस्त को लेकर और नशा कर मेरे घर आया और मेरे पूरे परिवार के साथ जिसमे मेरी माँ , पिता जी, मेरी पत्नी , मेरी बहन और स्वम मेरे साथख़ूब गाली गलौच की और हाथ पायी की और लगातार जान से मैने की धमकी देता रहा
जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना टी टी नगर में दर्ज करवाई गई। (मेरे पास रिकॉर्डिंग मजूद है)

मेरी छोटी बहन को इन घटनाओं से इतना आहत हुई की इतनी तबियत खराब हो गयी कि उसे नर्सिंग होम में एडमिट करना पड़ा । तब से लेकर मेरी बहन और मेरा पूरा परिवार दहशत में जी रहा है एवं मानसिक रूप से तनाव से ग्रस्त हैं

इन परिस्थिति में मेरा परिवार खुद की और मेरी छोटी बहन की सुरक्षा को लेकर बहुत परेशान है और इस हालत में उसे उसके ससुराल भेजने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है।

अब राहुल धमकी दे रहा है कि मेरी बहन को तुरंत उसके घर भेज दिया जाए वर्ना वह हम सबको मार देगा या खुद को कुछ करलेगा और हमे झूठे केस में फंसा देगा।

हम रिश्ता खत्म करना नही चाहते, मगर कम से कम उसे और उसके परिवार को महसूस हो कि वो गलत है और जो हुआ वह गलत हुआ और भविष्य में ऐसा नही हो।

कृपया मार्गदर्शन करें कि बहन को वापस भेजने से पहले हम क्या करे


🙏


Learning

 4 Replies

Shashi Dhara   15 April 2019

Which language and scriptt above.any one will explain.

Jagat Shree   27 April 2019

Dear Sir,

thanks for ur reply. my sister was married in june18 and was living with her husband. but on 21 march (holi) when my sister was at our home to celebrate her 1st holi , her husband came to our house in drunk condition and start abusing everyone in my house including my mother , my father , my wife , my sister and even me. he was regularly using very abusive language which I even can't speak or write on this pubilic platform and keep trying to attack my father and mother. when we found that the problem is going out of control then we called the police and filed a complaint in local police station.

the boy is a regular and heavy drinker , smoker and very aggressive. in last 8 months of marriage he has proved that our decision of selecting him for our sister was our biggest mistake.

since 21 march my sister is staying with us and the boy is asking her to come back. sone times he emotionally blackmail her that he can't live without her and after some time he starts threatening her that if she will not return he will either kill all of us or he will do something to himself and make us punished by law..

We also don't want to finish all relations immediately, and can send my sister back but not until get assurance of her security and future.

please guide

Jagat Shree   28 April 2019

sir
in such case what should I do. should we take any preventive action before giving the boy another chance and sending my sister to their home. please guide

Jagat Shree   17 June 2019

dear Sir,
can u suggest and good Advocate in Bhopal as the case is now in Family Court, Bhopal.

we need safety of my sister
either boy and his family assure in written or of not possible we are ready for Divorce. but one thing is clear the boy will definitely create a neusense

Leave a reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register