नवभारत टाइम्स के सौजन्य से
' तुमने अपना मकान जिस वकील को दे रखा है , वह कैसा है ?'
' बहुत काबिल वकील है। मेरी जायदाद के सभी केस उसी ने लड़े हैं। '
' तो यूं कहो न कि एक सफल वकील है। '
' बहुत ही सफल वकील है। आज मेरी सारी जायदाद का वही मालिक है औरमैं उसका किरायेदार हूं। '