Upgrad
LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Tanvi Shende (Professional)     07 September 2011

Juvenile justice care and protection act,2006 and rules

I have been making a study relating to Shelter Homes under the Juvenile Justice Act, 2006 and RulesIs there any provision which provides compulsory licences w/o which shelter homes cannot function? And are there any penalities for non recognition of such shelter homes? If so, under which section or Rule is it provided



Learning

 1 Replies

vivek dubey (non)     07 September 2011

hello sir

मेरे पिता जी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सुलतानपुर में
लिपिक पद पर कार्यरत थे। उनकी आकस्‍मिक मृत्‍यु उनके सेवाकाल में ही
दिनांक 19,10,2009 को हो गयी। उनका अन्तिम संस्‍कार करने के पश्‍चात मेरे
परिवार की सहमति से मैंने मृतक आश्रित रूप में सेवा प्राप्‍त करने के लिए
आवेदन किया। आवेदन के कुछ दिन बाद मंडल कार्यालय फैजाबाद से मृतक आश्रित
के लिए प्रार्थना का प्रारूप आया जिसमें कहा गया कि इसे पूर्णत: भरकर
सारे शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर अविलम्‍ब भेजें। मैंने फार्म को भरकर
शैक्षिक योग्‍यता एम0ए0, बी0एड्, जन्‍मतिथि (25,08,1978) प्रमाण पत्र
लगाकर भेज दिया। उसके बाद मण्‍डल कार्यालय से विभागीय जांच आयी और जांच
के पश्‍चात साक्षातकार के लिए पत्र आया। मेरा साक्षातकार 4 मई 2010 को
मण्‍डल कार्यालय फैजाबाद में हुआ। तब से लेकर आज तक कार्यालय की तरफ से
मुझे कोई सूचना प्राप्‍त नहीं हुई है। जानकारी करने पर पता चला कि मेरी
उम्र अधिक होने के कारण मुझे नौकरी नहीं दी गयी। विभाग की अधिकतम आयु
सीमा 30 वर्ष है। जबकि जब मैंने आवेदन किया था। तभी मैं 30 वर्ष से अधिक
था। इसके बावजूद विभाग ने सारी प्रक्रिया पूरी करवायी और इतना समय बीतने
के बाद भी आज तक मुझे कोई जबाव नहीं दिया। मैंने विभाग को पत्र लिखकर
जानकारी मांगी लेकिन उसका भी आज तक कोई जबाव नहीं आया।
अत: आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरे विषय में आप मेरा मार्गदर्शन
करने की कृपा करें। आपके स्‍नेह और सहयोग के लिए मैं हमेशा आपका आभारी
रहूंगा।
प्रार्थी
विवेक कुमार द्विवेदी
सुत स्‍व0 श्री राम प्रसाद द्विवेदी
सुलतानपुर
मो0 09453900640


Leave a reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register  


Recent Topics


View More

Related Threads


Loading