मेरी एक लड़की से शादी तय हुई थी। और हमारे परिवार के बीच सिर्फ देखने की रस्म हुई थी। लड़की को मैने अपनी पढ़ाई पूरी नही की और अपने बारे में सब कॉल और व्हाट्स एप्प पे बताया है। लड़की ने कहा मेरे पिता कहते है तुम काम कर रही हो 5 साल से तो शादी का खर्चा दो और उसके पास पैसे नही थे। तो मैने कहा शादी कोर्ट , मंदिर करते है या फिर में एंगेजमेंट का पूरा खर्चा और शादी में लड़की के खर्चे के लिए 2 लाख देने के लिए तैयार था। लड़की ने फिर मुझ उसके नाम से घर लेके देने का दबाव बनाया फिर शादी करेंगे। तो मैने उस लिये मना किया क्योंकि मेरी उतनी हैसियत नही है । में अपने माँ के साथ रहता हूं और मेंरे पिता की मृत्य हो गयी है। तो मैने और माँ ने लड़की के घर जाके सब बात उनके परिवार को बताई और शादी ना करने की बात कर के लौट आये हम। फिर लड़की मुझे फ़ोन कर के मुझ से कहा शादी तुमसे करनी है और गलती हो गई पर मैने साफ मना कर दिया। तो अगले दिन लड़की ने पुलिस में मेरे खिलाफ फर्जी NC दी है लड़के ने 5 लाख दहेज और झूठ कहा है पढ़ाई पूरी की है मेने। मेरे पास सब सबूत है मेने उसे पहले दिन अपने पढ़ाई की बात बताई है और मैं खुद शादी मंदिर कोर्ट या फिर 2 लाख देने को और एंगेजमेंट का खर्चा देने को तैयार हूं। मेरे पास हर कॉल की रिकॉर्डिंग और व्हाट्स एप्प मेसेज है।