Upgrad
LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Section 9 of Hindu Marriage Act I.e. RCR

(Querist) 03 September 2015 This query is : Resolved 
भाइयो मेने मेरी वाइफ पर सेक्शन 9 का केस लगाया था अप्रैल 2015 में क्योंकि वो पिछले 2 साल से मेरे साथ नहीं रह रही थी।


लगातार 3 डेट को वो नहीं आई।

फ़ोन करके बुलाने पर वो चौथी बार में आई।
कॉउंसलिंग हुई।

मुझसे पूँछा गया क्या में रखना चाहता हूँ
मेने कहा हाँ पर बिना किसी सर्त के।

वाइफ ने कहा वो भी मेरे साथ वापस जाना चाहती है पर उसकी कुछ सर्ते है जो मुझे लिखित में कोर्ट के सामने उसको देनी होगी।

कौन्सेलर ने पूँछा क्या सर्ते हैं
तो बोली

की में लिख कर दूँ
- की में उसके साथ कभी मार पीट नहीं करूँगा।
-दहेज़ नहीं मांगूंगा।
-मेन्टल टॉर्चर नहीं करूँगा।

मेने साफ़ मना कर दिया की में ऐसा कुछ भी लिख कर देने वाला नहीं हूँ और बिना किसी सरतों के वापस चलना हो तो आज ही ले जाने को तैयार हूँ।


पर वो नहीं मानी तो कौन्सेलर ने अगली बार सोच समझकर आने को कहा।

और 1 महीने बाद की डेट दी।

पर उस डेट पर कोई नहीं आया।

अभी 27 को नेक्स्ट डेट थी और वो भी आई थी

वो अपनी सर्तो पर अड़ी है

सेक्शन 24 हिन्दू विवाह अधिनयम में 20000 हर महीना 20000 अब तक खर्च हुआ जो केस में वो और 3000 रूपये हर एक पेसी पर उसको चाहिए उसने ऐसा आवेदन दिया है।

अगली डेट 8 सेप्टेम्बर को है।

मुझे क्या करना चाहिए????

पेशे से में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हूँ
मेरी इनकम करीब 600000 रूपये पर इयर है।

पर मेरी माँ कैंसर की मरीज हैं और लास्ट स्टेज पर हैं और हर महीने उनके इलाज में 60000 तक का खर्च आता है फाइनेंसियल हालत बहुत खराब है मेरी।

मेरी वाइफ की कोई इनकम नहीं है?

शादी से पहले वो सरकारी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर टीचिंग करती थी।

इन सब वातो को ध्यान में रखते हुए मुझे क्या करना चाहिए?????

प्लीज उचित सलाह दे?
Sudhir Kumar, Advocate (Expert) 03 September 2015
क्या आप यही चाहते हैं की पत्नी मारपीट और बिना दहेज की माँग से बचाव ना चाहे और चली आए तो कहना होगा की आप 150 साल लेट पैदा हुए हैं,

यदि आप तालिबान हकूमत में भी होते तो आपकी पत्नी की जमानत भे न होती, पर आपका दुर्भाग्य?

यदि बरबाद और बदनाम होने की योजना नहीं है तो चुपचाप शर्तें मान लो, भड़काने वालों में से कोई जेल में मिलने भी नही आएगा (
P. Venu (Expert) 03 September 2015
The conditions suggested are benign; accept them. Reluctance, if any, would only lead to the conclusion that you had been harassing her.
alexander (Expert) 03 September 2015
The conditions enumerated are not conditions. These are part of your bounden duty as a gentleman and a husband.It is your utmost duty to protect her ,look after her and provide all necessary care for her physical,spiritual and intellectual welfare at all costs and at all times. You have caused enough grief to yourself and to your family and to the young lady and her family.

APNA KARTAVYA POORI NISHTHA BHAV AVAM SEWA BHAV SE KARIYE < PHAL PANE KI APEKSHA NA KAREH OOSI MEIN SUKH TATHA SANTUSHSHTI MILEGI.ANYATHA JEEVAN BHAR DUKH BHOGNA PARD SAKTA HAI. ZARA SOCHIYE. HAR EK PRANI KE BRABAR ADHIKAR HAIN OR UNME MAAR PEET< YATNA PAHUCHANA,PAISE MANGNA NAHIN HAIN.

Guest (Expert) 03 September 2015
Well advised by Mr. Alexander!

She seems to be desirous of your being her unquestionable well wisher and a protectionist. Needless to emphasize, RCR expects restoration of mutual trust between the husband and wife, where both should ensure each other to be sincere, well wishers and faithful to their mutual relations.


M V Gupta (Expert) 03 September 2015
Well advised by all experts. If husbands and wives understand the sacred nature of the relationship there should be no room for any trouble. Small and some times trivial disputes should be settled or forgotten for the longevity of relations. What is the harm in accepting her conditions, which as stated by Mr. Alexander are not conditions but mere assurances for good treatment when she comes back to live with u? Refusal to accept them would lead to adverse inference by the court that u had been ill treating her which led to her leaving ur house.
Rajendra K Goyal (Expert) 03 September 2015
Agree with the experts.


You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now



Similar Resolved Queries :