Upgrad
LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

कैसे उस मकान मालिक लुप्त परिवार को खोजा जा सकता हैं- कानूनी रास्ता ????

(Querist) 05 February 2016 This query is : Resolved 
श्रीमान, वर्ष 1987 में राजस्थान में किसी आवासीय योजना के अंतर्गत अल्प-आय वर्ग में लाटरी के माध्यम से किसी व्यक्ति जो मोची (ST) का कार्य करता था, आवास मिला और 1997 का उसके नाम का आवंटन पत्र हैं । वर्ष 1999 से एक परिवार (OBC) उस मकान पर काबिज हैं । मकान के आवंटन सबंधित फाइल में जो पता फार्म भरते समय आवेदक मोची ने दिया था वह पता कबजाधारी (OBC) परिवार के रिश्तेदार का हैं ।
काबिज परिवार (OBC) ने एक मुकदमे में झूठा शपथ पत्र देकर कहा हैं कि वे किराए पर उस मकान में रहते हैं जबकि आजतक ना तो किराया दिया हैं और ना ही किरायानामा कभी बना हैं । उस मकान के मालिक का कहीं कोई पता नहीं हैं । पूछताछ और आसपास से एकत्रित जानकारी में सामने आया हैं कि किसी धोखाधड़ी के माध्यम से काबिज व्यक्ति OBC परिवार ने उक्त मकान पर कब्जा किया हैं जिसके बाद से जिस मोची व्यक्ति के नाम आवंटन हुआ था वह सदमे में या तो मर चुका हैं या परिवार सहित उस स्थान को छोड़कर चला गया हैं । मकान अभी भी उस मोची व्यक्ति के नाम हैं और उसके परिवार का कोई पता नहीं हैं । लोग उसकी हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं कर रहे हैं क्योंकि आवासीय योजना के फार्म भरने के समय आवेदक (ST) ने मृत्यु की दशा में काबिज व्यक्ति (OBC) को भाई और नामिनी बनाया हैं । किसी मोची (ST) का भाई OBC में कैसे हो सकता हैं । काबिज परिवार पहले भी कई प्रकार की धोखा-धड़ी कर चुके हैं । एक दुकान पर धोखे से कब्जे का मुकदमा हार चुके हैं । ये झूठे दावे और पैसे के दम पर इस प्रकार का कृत्य करते आए हैं । इसमे दो परिवारों की मिलीभगत हैं जो आपस में पारिवारिक रिश्तेदार हैं ।
आपसे प्रार्थना हैं कि सही मार्गदर्शन करे तथा कानूनी प्रावधान और प्रक्रिया की जानकारी देकर उक्त काबिज परिवार की सच्चाई सामने लाने का उपाय बतायें साथ ही बतायें कि कैसे उस लुप्त परिवार को खोजा जा सकता हैं । पुलिस इस मामलें पर ध्यान नहीं दे रही हैं और टालमटोल कर रही हैं । कृपया इस मामले का प्रकार, न्यायिक प्रक्रिया और अदालती कार्यवाही का उल्लेख करें ।
Sudhir Kumar, Advocate (Expert) 13 August 2017
प्रथमत: मोची ST नहीं SC होता है

आप तथ्य दुरुस्त करें

इस पूरी कहानी में आप कहाँ है और आप क्या चाहते है यह स्पष्ट नहीं है

मृत आवंटी (आपने कहीं नहीं कहा कि आवंदन के बाद उसने मकान खरीदा कि नहीं) के परिवार को तलाश कर आप क्या करना चाहते हैं यह भी स्पष्ट नहीं है |

यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह मकान नया था या मौजूदा मकान के ग्रहण कर आवंटन किया था


You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now



Similar Resolved Queries :