Upgrad
LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Sachin Gitte   11 June 2018

What can I do?

Hi there, मेरी शादी जनवरी 2017 को हुई है, हमारे रिवाज के तहत शादी के डेड महिने तक हम पती पत्नी घर छोडके नहीं जा सकते, मैं पुणे में रहता था (मई 2018 तक) तो मै शादी के डेड महिने बाद पुणे गया, मेरी बिवी ने पहिली बार मायके जाते ही मुझे बोला के वो गांव नही आयेगी, मै पुणे जाते ही उसे वहां बुला लूं. हमने सोचा शहर मे पली बढी है गांव के रहन सहन मे रहने की आदत नहीं है. लेकिन असली मसला तो यहाँ से ही शुरु हुआ, बाद में जो मुझे समझ आया वो कुछ ईस प्रकार था: 1) झुठ बोलना 2) उलटा जवाब देना 3) बात बात पे अपनी बात मनवाने के लिए झगडा करना, 4) मेरे घर वालों को मेरी लाईफ बरबाद करने की धमकीयाँ देना. 5) तीज त्योहार पर भी मेरे गाँव न आना. 6) मेरे घर वालों को फोन करना तो दुर उनका फोन भी न लेना. मैं जरा गुस्सैल हु तो मेरे घरवाले सोचते की अगर ईसको बतायेंगे तो मै कहीं मारपीट करलुंगा, इसलिये शुरवात में तो बताया नही लेकिन बात हाथों से जाती देख उन्हें मुझे बताना पडा, मै जब भी मेरे ससुराल मे बोलता के वे उनकी बेटी समझायें या बैठक लेके बात को क्लियर करो लेकिन वो लोग ये मानने को तैयार ही नहीं है, फिर मैने शादी तोडने की धमकी दी तो मेरे ससुर ने बोला की शादी में दिया 15 तोला सोना और बेटी भेज दो तो मैने गाली देके बोला के कैसे मा बाप हो सोने के लिए बेटी घर उजाड रहे हो शरम नहीं आती, मेरी सास ने बोला की तु गर्भवती हो जा तो बच्चे की वजह से तुझे छोड नहीं देंगे, जब तक pregnant नहीं हुई तब तक बहोत प्यार से रही लेकिन जैसे ही pregnant हुई फिरसे झगडे शुरु किये, मेरी सास दिनभर फोन पे मेरे घरवालों के खिलाफ भडकाती रहती और मेरे ससुराल में मेरे सास की हुकूमत चलती है और वो अपनी बेटी को वैसा ही करने के लिए भडकाती है, तो मैने pregnancy का बहाना बनाकर ऊसे मायके भेज दिया और मै सब सामान लेके अपने गांव चला आया, अब वो गांव नहीं आना चाहती, मेरे मां बाप के साथ नहीं रहना चाहती, बोलती है की मैं पुणे / मुंबई में जोब करके बच्चे को पालुंगी, अब मुझे या तो मेरी बिवी मेरे साथ चाहीये या डिवोर्स चाहीये, और मै कोई मुआवजा नहीं देना चाहता क्योंकी वो लोग मुआवजे की धमकी दे चुके है, अब आप ही बताईये मैं क्या करुं? अगर मैंने डिवोर्स फाईल किया तो क्या मुझे मुआवजा देना पडेगा?


Learning

 0 Replies


Leave a reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register