Upgrad
LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

क्या चालान पेश करना आवश्यक प्रकृति का प्रकरण है

Querist : Anonymous (Querist) 20 May 2020 This query is : Resolved 
जिला &सेशन न्यायलय द्वारा सूचना मीडिया में आई की आवश्यक प्रकृति के प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य समस्त प्रकरणों में आगामी तारीख़ पेशी निम्नानुसार निर्धारित की जाती है
हमारी सुनवाई की डेट अप्रैल थी जो हम नन्ही जा पाए लोक डॉन के कारण
आगामी तारीख़ मई हुई फिर जून हुई
i o को चालान पेश करना था
क्या i.o. ने चालान पेश किया होगा
क्युकी अधिकतर वकील और आम इंसान को कोर्ट जाना मना था
अतिरिक्त सिविल जज &महानगर मेजिस्ट्रेट की कोर्ट हे
एकल आरोपी 380 ipc हे
अभी भी कोर्ट टाइम 8 :30 am से 12 pm है
Raj Kumar Makkad (Expert) 20 May 2020
जब प्रकरण सुनवाई के लिए निर्धारित हुआ ही नहीं तो अनुसंधान अधिकारी द्वारा चालान पेश करने का प्रश्न ही नहीं उठता। पुलिस तंत्र तो सारे का सारा आजकल कोरोना सेवा में संलग्न है इसलिए निश्चिंत रहें। केवल निर्धारित प्रकरण पर ही सुनवाई जारी है।
Querist : Anonymous (Querist) 21 May 2020
सादर राजकुमार जी, धन्यवाद् आगामी तिथि जून फर्स्ट वीक हे
हमारे एरिया में सभी मूवमेंट & मार्केट ओपन है
अब पुलिस लोगों को घर में रोकने की ड्यूटी से फ्री हो गई
अब i .o . भी फ्री हो गया
कंही i .0 . अब तो नन्ही चला जाएगा कोर्ट में ? इन हालातों में

i o .क्या तारीख़ से पहले भी कोर्ट में चालान देते चले जाते है
फ़रवरी की पहली डेट तो आरोपी ने अटेंड की जमानत के बाद और मार्च की डेट वकील ने
इन दोनों डेट पर pp (पब्लिक प्रासीक्यूटर)और पुलिस नहीं थी
तो क्या फिर भी केस में आगे कुछ नही हुआ होगा लोक डॉन के दौरान
और क्या जून की डेट तक वेट करेगा ?
Guest (Expert) 21 May 2020
Certainly. You have to wait till the next hearing date. Request your Advocate to do the needful by checking on that.
Querist : Anonymous (Querist) 21 May 2020
lawyer said i do not know i will tell you in june when i will go court .
Guest (Expert) 21 May 2020
Then your Advocate would be certainly following it up.. You need not worry and your Advocate knows his job.
Raj Kumar Makkad (Expert) 21 May 2020
अनुसंधान अधिकारी यदि चालान न्यायालय के कार्यालय अधिकारियों के पास में जमा करा भी दे तो भी आपके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती क्योंकि निर्धारित तिथि पर ही उक्त चालान, यदि जमा कर दिया गया है अथवा उस तिथि से पूर्व जमा करा दिया जाएगा, को संज्ञान में लेगा।
Querist : Anonymous (Querist) 21 May 2020
thank you RAJKUMAR SIR
Rajendra K Goyal (Expert) 21 May 2020
Court proceedings may be available online, try to find out.

If lockdown opens and Courts functions normally, accused must attend the court.

Find out from the online proceedings whether challan was presented or not.
Raj Kumar Makkad (Expert) 21 May 2020
आपका अभिनंदन। कभी भी फिर से कानूनी सलाह की आवश्यकता लगे तो जरूर चले आईएगा ।
KISHAN DUTT KALASKAR (Expert) 21 May 2020
Dear Sir,
Physical verification of the court records is the correct solution. Any way you are out of danger. Please CLICK LIKE and follow me if you feel my answer helped you
Rajendra K Goyal (Expert) 21 May 2020
Due to lockdown physical verification may not be possible / easy. If the record is available online, it would be of much help / easy / convenient / fast.
P. Venu (Expert) 22 May 2020
The courts are instruction not to initiate any adverse action such as issue of warrants, hearing ex-parte etc. during the period of lock-down and dates are given if the court cannot take up the matter or the parties/advocates are absent. The case status could be accessed at e-courts.gov.in.


You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now