Upgrad
LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Lalit   11 June 2019

complaint against police

सर,
मैं उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले से हु। मुझे कोतवाली पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत करनी है । 3 महीने पहले की बात है मैं मेरे गाँव के नजदीक एक मेले में गया था और मैंने अपनी बाइक रोड पर खड़ी किया था और वहाँ पर कोई पार्किंग नही थी । परंतु कुछ समय बाद एक व्यक्ति आकर जबरदस्ती पैसे वसूलने लगा पार्किंग के। मैंने उसे मना किया तो वह परेशान करने लगा। परंतु तभी मैंने पुलिस को 100 पे कॉल किया और कंप्लेंट दर्ज की परंतु उस व्यक्ति ने नजदीकी पुलिस बुलाकर मुझे गिरफ्तार करवा दिया और पुलिस मुझे उठाकर कोतवाली ले गयी और मेरी गाड़ी भी जब्त कर ली। कुछ समय बाद up100 का कॉल आया तो मैंने उनको बताया परन्तु जी पुलिस ने मुझे पकड़ा था उसने मेरा फ़ोन छीन लिया और मुझे पीछे की तरफ धक्का दे दिया और मुझे गालियां देने लगा जबकी उस समय मेरा फ़ोन चालू था और फ़ोन पे लखनऊ की पुलिस महिला अधिकारी थी उसने भी गली सुनी और ये सारी गाली मेरे फ़ोन में रिकॉर्ड हो गयी थी और अभी भी मेरे पास रेकॉर्ड में है । उसके बाद मुझे और उस व्यक्ति को जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज़ की थी दोनो को थाने में बंद कर दिया दूसरे दिन मुझे बेल पर जमानत हुई। मेरी कोई गलती नही होने के कारण मैने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारी को की परन्तु उन्होंने कोई एक्शन नही लिया अपने पुलिस अधिकारी के खिलाफ और रिपोर्ट में मुझे जवाब दिया कि मैं मनगढ़ंत कहानी बता रहा हु । कृपया मुझे बताये मैं क्या करूँ। मैं उन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही चाहता हु। चाहे भले ही मुझे कोर्ट जाने पड़े । मैंने अपनी शिकायत sp,dgp , ig को भी दी है लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं कि ना तो मेरी रिपोर्ट ही लिखी।


Learning

 0 Replies


Leave a reply

Your are not logged in . Please login to post replies

Click here to Login / Register