Upgrad
LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Public transport

(Querist) 24 October 2014 This query is : Resolved 
Shriman Mahodaya ji

Ye mera 1st time Hai Mujhe maloom nahi kuchh hoga ya nahi fir bhi main koshosh karna chahta hun hamare Desh aise Anek aise sector hai jahah kuchh karne ki jaroorat hai magar kuchh bhi nahi ho raha hai Ek Aasha ke sath ye mail kar raha hun Isse pahle bahut se logon ko mail kar ke dekh chuka hun kya kuchh ho sakta hai han ya nahin Please Rep.
Shailesh Kr. Shah (Expert) 24 October 2014
Shriman ji

There is no query.
Sudhir Kumar, Advocate (Expert) 25 October 2014
what is the query
Ashok Sharma (Querist) 25 October 2014


श्रीमान नमस्‍कार
जो सुझाव मै आपको देने जा रहा हूं उससे लाखों रेल यात्रीयों को सुविधा मिलेगी व रेलवे को राजस्‍व इसके अलावा पर्यावरण को थोडी राहत मिलेगी
महोदयजी भ्‍ाारतीय रेल में लाखों लोग रोजाना सफर करते है जो लोग लम्‍बी दूरी की यात्रा करते है उन के पास अपने लगेज के अलावा पीने के पानी के लिए वाटर कैम्‍पर जरूर मिलता है और वो लोग कहीं भी ट्रेन रूकती पानी के लिए भागते है किसी को मिलता है किसी को नहीं कई बार तो पानी के लिए झगडा तक हो जाता है दूसरा विकल्‍प पानी की बोतल है जो कम से कम 15 रू में मिलती है दिल्‍ली से हैदराबाद की दूरी तय करनें तक एक आदमी 60 रू का पानी पी जाता है
श्रीमान आप ट्रेन के उिब्‍बों के अन्‍दर वाटर प्‍यूरिफायर के साथ वाटर कूलर लगवा कर इस समस्‍या से यात्रीयों को छुटकारा दिलवा सकते है इसके बदलें में आप दूरी के हिसाब से टिकट के साथ चार्ज कर सकते है जो किसी को भी नहीं अखरेगा जो यात्री 60 रू का पानी खरीद उसे 20 रू देनें में कोई तकलीफ नहीं होगी बापका लगाया हुआ पैसा दो महीनें में वापिस आ जायेगा
श्रीमान आप को इसके लिए शायद पैसा खर्च ही ना पडे क्‍योंकि बडी बडी कम्‍पनिया करोडों रूपये विज्ञापन पर खर्च करती है उनसे बात की जा सकती है उनको इससे अच्‍छा दूसरा विकल्‍प कहां मिलेगा
इसके अलावा जो पानी की खाली बोतलें फेंकी जाती है उससे होने वाले प्रदूषण से भी छुटकारा मिलेगा
धन्‍ववाद
अशोक शर्मा
9782764003
Shailesh Kr. Shah (Expert) 25 October 2014
appke suggestion bahut bahut achha hai. please ye suggestion Hon'ble Primeminister aur Rail Minister ko beje, vahi se ye lagu ho sakta hai.
Sudhir Kumar, Advocate (Expert) 25 October 2014
इसमें कानूनी मुद्दा क्या है ?
V R SHROFF (Expert) 25 October 2014
AGREE WITH SHRI SHAILESH SHAH :

Ashok ji, Apne aap se suruwat kijiye

Achha hona suru ho jayega..
Suggest to concerned authorities : NGO
Rajendra K Goyal (Expert) 25 October 2014
May take up the matter with rail ministry, prime minister with repeated follow up.
T. Kalaiselvan, Advocate (Expert) 27 October 2014
The author may follow the advises rendered by experts by starting his own initiative on the issue.
Ashok Sharma (Querist) 06 November 2014
रेल टिकट की कालाबाजारी रोकने बाबत श्रीमान
रेलवे में आज अगर हम दो महीनें बाद की भी टिकट बुक करवातें हैं तो बहुत सारी ट्रेनों में वेटिंग या नो रुम आ जाता है इसकी सीधी वजह है कि दलाल लोग सीजन के हिसाब से टिकटें बुक करवा लेते है व दो महीने के बाद वही हजार रुपये की टिकट 2000 या 2500 में जरुरतमंद को बेच देते है और जनता को लूटने का काम कर रहे हैं
रेलवे ने इन लोगों पर रोक लगाने के नाम पर इनका काम आसान कर दिया व इनके काले कारनामो को बढावा दिया डायनामिक यानि प्रिमीयम ट्रेन चलाकर जब एक तरफ रेलवे दिल्‍ली से मुम्‍बई का 500 का 1800 व 2000 थर्ड एसी का 6000 ले रही है तो आम जनता बेचारी क्‍या करेगी और कहां जायेगी इन दलालों को छोडकर क्‍योंकि दलाल तो बेचारा 500 का हजार ही ले रहा है उसमें भी वो अकेला कहां होता है सबका कमीशन होता है इसके अलावा रेलवे ने घाव पर मरहम की बजाय र्मिची लगा दी वो एसे कि सभी ट्रेनों में जो तत्‍काल कोटे की टिकटों में आधी को प्रिमीयम तत्‍काल बना दिया यानि कि 500 के 1500 दो और भुगतो यानि अच्‍छे दिन आ गये रेलवे के जनता के तो शायद हीं आये
अगर रेलवे दो महीने की समय सीमा को हटाकर छह महीने या एक साल कर दे व टिकट बनवाते समय आधार कार्ड पहचान पत्र या पैन कार्ड अनिवार्य कर दे जिस प्रकार तत्‍काल में कर रखा है और इन कार्डों को रेलवे के पोर्टल के साथ जोड दिया जाये व ट्रेन में टीटी को चार्ट की बजाय लैपटाप दे जिसमें टीटी के पीएनआर डालते ही सारी डिटेल आ जाये अगर रेलवे ये सब करे तो शायद अच्‍छे दिनों की उम्‍मीद की जा सकती है
इसके अलावा रेलवे को मालूम होता है कौन से रुट पर कौनसी गाडी में क्‍या पोजीशन है कितनी वेटिंग चल रही है और एकदम से उस रुट की सभी गाडियों में दो या तीन डिब्‍बे लगवाकर 24 घंटे पहले सभी वेटिंग कन्‍फर्म कर दे और 36 घंटे पहले कैंसल करवाने पर आधा पैसा वापिस करे दलालों की छुटी हो जायेगी व अच्‍छे दिन आने का आभास होगा
और हां अच्‍छा लगे तो शेयर करो शायद हमारी बात हमारे रेल मंत्री व प्रधानमंत्री तक पहुंच जाये
धन्‍यवाद
अशोक शर्मा
9782764003
V R SHROFF (Expert) 06 November 2014
wish you all the best..


Vegetable hoarding stopped, Tomato price slashed from Rs. 80 to Rs. 10 p kg

It applies to Train Booking too..
ALL BLACK MARKETERS, IN collusion with Rly staff, doing it.

If Transparencies of name & seat No. booked is maintained/ VIP Quota/ other reservations is restricted ,
It will help to reduce this problem by 50%





You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now



Similar Resolved Queries :