Upgrad
LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Plz advice de

(Querist) 04 March 2015 This query is : Resolved 

सच्ची घटना
1. दहेज मे दिया गया सही समान
a. 15200 रुण्;पंद्रह हजार दो सौ रुपये मात्र पूरी शादी मे दिया गया पैसाद्ध
b. एक सोफा सेट
c. एक पलांग
d. कुछ बर्तन पीताल और स्टील ;जो शादी मे दिये जाते हैद्ध
e. एक फोर व्हीलर कार [WAGON R VXI(BS-IV) ;जो लग्न मे दूल्हे को दी गयी थी जो दुल्हन के नाम से है जिसकी जानकारी 498 अ के झूटे केस मे छिपाई गयी जिसके करीब 250 लोग साक्षी है यह कार दी गयी थीद्ध
नोट-. इस समान के सिबा दुल्हन के माता पिता ने आपनी बेटी को एक जोड़ी पायाल या अगूठी तक नहीं दी थी जिस समय वह हमारे घर ;ससुरालद्ध आई थी तब भी झूटी 498 ए में लिखा है शादी में 500000/- (पाँच लाख) नगद, सोने की चैन, अंगूठी, सोफा, डाईनिंग टेबल, फ्रिज, कूलर एवं समस्त साजो सामान दिया था

2. शादी की पेहली रात ही दुल्हन ने दुल्हे से बोल दिया आप मुझे पसंद नहीं हो मेरे बाप ने मेरी जबारदस्ती शादी की है और में आपके साथ नहीं रेह सकती आप मुझे हमेशा के लिए छोड़ दो !
यह बात दुल्हे ने आपने मामा और दुल्हन के पिता को बताई जिससे उन्होने ये आष्वासन दिया आप किसी से कुछ मत कहो हम उसे पेहली बिदा के बाद समझाकर भेज देगे।
3. जब दुल्हन दूसरी बार घर आई तो उसने आपने ससुर को बोल दिया वह आपके लड़के के साथ नहीं रहेगी और अगर उसे रखने की कोषिष कारोगे तो में आत्महात्या कर लूंॅगी। जिस पर कई समाज के लोगो को समझाने बुलाया गया उनके समाने भी लड़की का वही जबाब था।
4. एक दिन जब लड़की के पिता और मौसाजी दोनो घर आये ओर लड़की को समझाया पर वह नहीं मानी तो लड़की के पिता ने लड़की को मारा जिससे लड़की को उसके सासएससुर और देवर ने बचाया।
5. दुसरे दिन सुबह जब मेरे चाचा द्वारा लड़की से बात की जिस पर लड़की ने साफ साफ केह दिया मैं नहीं रहूगी आप तलाक के पेपर तैयार करवा लो। जिसके बाद छोड़ छुट्टी के पेपर बनवाये गये। सामाजिक और शहर के सम्मानीय व्यक्तियो की उपस्तिथी मे छोड़ छुट्टी के पेपर पर बिना हस्ताक्षर किए चले गये।

6. 06 अगस्त 2012 को यहा से जाने के बाद जब भी लड़के वाले यहा आने ;ससुरालद्ध की या तलाक की बात करते तो लड़की और लड़की के पिता पैसे की माँग करते ।
7. जब उन्हे लगा ये ऐसे पैसे नहीं देगे तो 22 जनवरी 2014 को 17 माह आपने मायाके मे रेहने के बाद 498 अ का झूटी रिपोर्ट कर दी।
8. अब हम 498 अ का केस लड़ना चाहाते है अपनी बेगुनाही और इस शादी की हकीकत बताने के लिए तो हम लोगो पर दबाब बनाया जा रहा है अब इनको डर है इनकी असलीयत दुनिया को पता ना चल जाए।
9. 125 भरण पोषण का केस किया । पर उसमे भी लड़के ने न्यायधीष के सामने लड़की को आपने साथ रखने को केह दिया ।
10. तो अब तलाक का केस लगा दिया है इस डर से की कही न्यायधीष महोदय उसे ससुराल ना भेज दे।
नोट:- कृपा कर उचित सलाह दे जिससे हम 498 ए झूटा यह पुलिस को बताकर इन्साफ पा सके।
R.K Nanda (Expert) 04 March 2015
consult local vakil.
Rajendra K Goyal (Expert) 04 March 2015
You have to defend the case on merits. Discuss with your lawyer.
Guest (Expert) 04 March 2015
Your lawyer can question the party for proof of dowry.
Devajyoti Barman (Expert) 08 March 2015
IF YOU PUT THE QUERY IN ENGLISH YOU MAY GET MORE INFORMATION.


You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now



Similar Resolved Queries :