Upgrad
LCI Learning

Share on Facebook

Share on Twitter

Share on LinkedIn

Share on Email

Share More

Limitation act (for 12 year when start)

(Querist) 21 July 2018 This query is : Resolved 
मेरे दादा ने 10 बीघा जमीन 1963 में बेची , उसके बाद सेटेलमेंट 78-79 में उस व्यक्ति के नाम 16 बीघा जमीन दर्ज हो गयी । व एक अन्य को 40 बीघा बेची यही उसके नाम 34 बीघा दर्ज हो गयी । व राजस्व नक्से में भी इस गलत ढंग से नक्से बन गए और उसी हिसाब से 16 बीघा पर उस किसान ने कब्जा कर लिया । 1981 में मेरे दादा की डेथ हो गयी जिससे इस मामले की कोई जानकारी हमे नही थी ।
2016 में एक केस फाइल किया ओर 2017 में डिक्री आयी जिससे वापस वह किसान 16 बीघा से 10 बीघा का खातेदार रह गया व 34 बीघा से वापस 40 हो गयी और राजस्व नक्शे में दुरस्ती हो गयी , परंतु वह 16 बीघा में से 6 बीघा पर कब्जा देने से मना कर रहा है ।
यहां पर मेरे पास क्या रेमेडी है ? और यह 12 साल का लिमिटेशन कहाँ से अप्लाई होगा ?
(यह मामला मेरे संज्ञान में 2017 में डिक्री व निर्णय पड़ने पर आया ।)
R.K Nanda (Expert) 22 July 2018
Limitation of 12 years start from 2017.
rajeev sharma (Expert) 23 July 2018
आप का कहना है की आपको जानकारी पहली बार वर्ष २०१७ में हुई. इसका अर्थ यह्हाई की इस भूमि सेसंबंधित जो मुकदमा चला उसमे आप पक्षकार नहीं थे . आप उस जमीं को बेच भी चुके हैं . भूमि के वर्त्मन स्वामी को उचित न्यायलय के समक्ष भूमि पर कब्जा ल्दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र देना चाहिए.


You need to be the querist or approved LAWyersclub expert to take part in this query .


Click here to login now



Similar Resolved Queries :